Cannes Film Festival 2022: Hina Khan का Red Carpet First Look Video, Red Gown में जलवा | Boldsky

2022-05-19 495

Indian beauties are setting major fashion goals with their glamorous style at Cannes 2022. Along with Bollywood divas, TV actress Hina Khan has also become the life of Cannes Film Festival. Hina is one such successful actress in the world of TV, who has traveled from Daily soap to Cannes on the basis of her hard work.

कान्स 2022 में भारतीय हसीनाएं अपने ग्लैमरस अंदाज से मेजर फैशन गोल्स सेट कर रही हैं. बॉलीवुड डीवाज के साथ टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी कान्स फिल्म फेस्टिवल की जान बन चुकी हैं. हिना टीवी की दुनिया की एक ऐसी कामयाब एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर डेली सॉप से कान्स तक का सफर तय किया है.कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल में भी हिना खान ने अपने सुपर सिजलिंग लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. जी हां, कान्स से हिना खान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और यकीन मानिए हिना इस लुक में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स से अपने पहले लुक की झलक फैंस संग शेयर की है. फोटोज में हिना स्ट्रैप्लेस रेड प्लेटेड गाउन में देखी जा सकती हैं. स्टनिंग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने शोल्डर लेंथ हेयर को मेसी लुक देकर ओपन ही रखा. उन्होंने अपने लुक को ट्रेंडी ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.मेकअप की बात करें तो हिना खान ने अपने मेकअप को सटल ही रखा है. ग्लोइंग बेस और न्यूड लिपस्टिक में हिना का लुक देखते ही बनता है. हिना के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे है और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

#HinaKhanCannes2022RedCarpetVideo